
अमृतसर। अमृतसर में खेले जा रहे सब-जूनियर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट के अपने ग्रुप के दूसरे मैच में भी आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के बालकों को हार का सामना करना पड़ा। यूपी की टीम को कर्नाटक ने 8-0 से करारी शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश के बालकों को कर्नाटक के खिलाड़ियों ने एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में 5-0 से पिछड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियो के हौसले पस्त हो गये। दूसरे हाफ में भी कर्नाटक की टीम ने तीन और गोल कर दिये। इस तरह अंतिम समय तक स्कोर 8-0 रहा।
इससे पहले हुए मैच में असम के बालकों ने उत्तर प्रदेश के बालकों को 2-0 से हराया। असम के लिये पहला गोल खेल के 29 वें मिनट में आकाश नरजरी ने कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके पश्चात यूपी के बालकों ने बराबरी करने के लिये भरसक प्रयास किये लेकिन वे सफल नहीं हुए। खेल के आखिरी क्षणों यानी कि 85 वें मिनट में असम के राहुल बाल्मीकि ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। जो अंत तक बना रहा। इस पूल के आज के दूसरे फुटबाल मैच में पश्चिम बंगाल ने असम को 4-0 से पराजित किया।
