
आगरा। माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मंडल द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन सत्र का शुभारंभ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । आज 17 एवं 19वर्ष बालक बालिका की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
17 वर्ष फ्लोर एक्सरसाइज में आशुतोष प्रजापति प्रथम आगरा , प्रसन्न घोष प्रयागराज द्वितीय ,शबाव अली आगरा तृतीया
पामेल हॉर्स शबाब अली आगरा प्रथम
प्रसून प्रयागराज द्वितीय
कृष्ण लखनऊ तृतीय
रोमन रिंग्स
शबाब अली आगरा प्रथम
महेश पाल आगरा द्वितीय
प्रसुन्न घोष प्रयागराज तृतीया
वाल्टिंग टेबल आशुतोष प्रजापति आगरा प्रथम
शबाब अली आगरा द्वितीय
प्रसून घोष प्रयागराज तृतीया
पैरेलल वॉर्स
शबाब अली आगरा प्रथम
महेश पाल आगरा द्वितीय
प्रसन्न घोष प्रयागराज तृतीया
होरिजेंटल बार शबाब अली आगरा प्रथम
आशुतोष प्रजापति आगरा द्वितीय
प्रसून घोष प्रयागराज तृतीया व्यक्तिगत चैंपियनशिप शबाब अली आगरा प्रथम
आशुतोष प्रजापति आगरा द्वितीय
प्रसून घोष प्रयागराज तृतीया टीम चैंपियनशिप आगरा प्रथम स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर द्वितीय बरेली तृतीया
बालिका वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे ।
फ्लोर में श्रद्धा आगरा प्रथम कविता यादव स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर द्वितीय
अंजलि आगरा तृतीया
वाल्टिंग टेबल अंजलि आगरा प्रथम
अनन्या चाहरआगरा द्वितीय
कविता यादव स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीय
अनइवन बरस श्रद्धा आगरा प्रथम अन्य चाह र आगरा द्वितीय पूनम स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीया
बैलेंसिंग बीम अंजलि आगरा प्रथम श्रद्धा आगरा द्वितीय कविता यादव स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीया
व्यक्तिगत चैंपियन श्रद्धा आगरा प्रथम अंजलि आगरा द्वितीय कविता यादव स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीय
टीम चैंपियनशिप आगरा प्रथम स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर द्वितीय अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक खिलाड़ी गगन यादव को संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर अनिल वशिष्ठ, डॉक्टर एस के सिंह, सोमदेव सारस्वत, शालिनी बंसल,आराधना सिंह ,अगम सत्संगी ,वीरेंद्र वर्मा ,संजय नेहरू, के पी सिंह ,सत्य प्रकाश विक्टर, डॉ चतुर सिंह , डा प्रशांत गहलोत ,संदीप परिहार ,लता चौहान ,पंकज कुमार ,ब्रजेश कुमार, रजनेश शर्मा,सौरव सिंह, अनिल कुमार
निर्णायकों में सविता श्रीवास्तव जावेद ,रामप्रवेश राजेश यादव , आरिफ़ आदि उपस्थित थे।
संचालन डॉ रीनेश मित्तल ने किया।गुरुवार को प्रातः 12:00 बजे प्रतियोगिता का समापन ब्रिगेडियर मनोज कुमार चीफ इंजीनियर अटल टनल के करकमलों से होगा
