धर्मशाला में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से रौंदने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न केवल आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है। ऐसा करने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी, जबकि रोहित शर्मा पहले कप्तान बने हैं। इससे पहले इसी 2023 फरवरी में भी भारत ने तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन हासिल की थी, जबकि रोहित शर्मा ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे।
टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 की लिस्ट में शामिल टीमें
क्रम टीम मैच पॉइंट रेटिंग
1 भारत 38 4636 122
2 ऑस्ट्रेलिया 37 4345 117
3 इंग्लैंड 49 5443 111
4 न्यूजीलैंड 29 2939 101
5 दक्षिण अफ्रीका 27 2671 99
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में टॉप-5 लिस्ट में शामिल टीमें
क्रम टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 58 7020 121
2 ऑस्ट्रेलिया 45 5309 118
3 दक्षिण अफ्रीका 37 4062 110
4 पाकिस्तान 36 3922 109
5 न्यूजीलैंड 46 4708 102
-एजेंसी