आगरा, 21 जनवरी। द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा में आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला स्टेडियम 11 तथा सुख जीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला गया। यह मुकाबला सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने 2-1 से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच का शुभारंभ ओलंपियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेश चौहान ने किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया। विजेता टीम जीत की बधाई दी । टीम के सदस्य निम्न हैः नितिन , अभिषेक कुमार, कुणाल सिंह, रिंकू चौधरी, आयुष भट्ट, दिव्यांशु शर्मा, अनुराग यादव, दिनेश शर्मा, अंकित पीपल, टीम मैनेजर अजय कुमार सिंह, टीम कोच दिलीप शर्मा, अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम, उपाध्यक्ष संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल, आमीन, शैलेश सिंह, रघु राजपूत, गिन्नी राजावत, भरत सिंह, अमरजीत सिंह, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।