आगरा,21 जनवरी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में तहसील सदर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान शिव देवी मोहल्ला शास्त्रीपुरम (डूडा कालोनी) आगरा में कुछ व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे रखे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र खाली कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। धर्मेन्द्र पुत्र रोशन सिंह निवासी- ग्राम बिचपुरी व अजय रावत, अश्वनी रावत, संजय रावत, प्रमोद रावत निवासी- ग्राम पचकाईखेड़ा की चकरोड पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार सदर को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया। फूलवती निवासी- ग्राम दुरैठा की विधवा पेंशन की शिकायत पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को शीघ्र पेंशन बनाने हेतु निर्देशित किया। “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ पर कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा बाकी शिकायतों का समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी परीक्षित खटाना, तहसीलदार सदर आशीष त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।