आगरा: एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा 15 और 16 सितंबर, 2025 को HPTLC (High-Performance Thin-Layer Chromatography) पर दो दिवसीय ‘हैंड्स-ऑन’ कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्नातकोत्तर छात्रों, नर्सिंग छात्रों और फार्मासिस्टों को जहर और दवाओं के विश्लेषण की आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना था।
कार्यशाला का शुभारंभ 15 सितंबर को प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया। उन्होंने इस आयोजन के महत्व और इसके भविष्यगत लाभों पर प्रकाश डाला। इसके बाद, डॉ. ऋचा गुप्ता ने HPTLC और इसके अनुप्रयोगों पर व्याख्यान दिया, वहीं श्री विश्वजीत काले ने तकनीकी प्रस्तुति दी।
पहले दिन प्रतिभागियों को प्लेट डेवलपमेंट, विज़ुअलाइज़ेशन और डॉक्यूमेंटेशन जैसी प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया गया। साथ ही, टॉक्सिकोलॉजिकल नमूनों की पहचान हेतु कलरिमेट्रिक डिटेक्शन टेस्ट भी सिखाए गए।
दूसरे दिन यानी 16 सितंबर को पूरी तरह व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने डेटा इंटरप्रिटेशन, क्वांटिफिकेशन और रिपोर्ट एनालिसिस का अभ्यास किया। साथ ही, HPTLC से जुड़ी तकनीकी समस्याओं (ट्रबलशूटिंग) और कलरिमेट्रिक टेस्ट पर भी कार्य किया।
कार्यशाला का समापन प्रमाणपत्र वितरण एवं समापन समारोह के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी गई। यह आयोजन फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों और पेशेवरों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ।
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग की डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. भूपेंद्र सिंह और शैलेंद्र पांडे भी उपस्थित रहे।