अफवाहों पर विराम! यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में मचाएगी धमाका

Entertainment

मुंबई। साउथ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर आखिरकार विराम लग गया है। मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म की रिलीज़ डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह फिल्म तय समय के अनुसार 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए बताया कि ‘टॉक्सिक’ का निर्माण कार्य समय पर चल रहा है और पोस्ट-प्रोडक्शन व वीएफएक्स का काम अप्रैल 2025 से ही तेज़ी से जारी है।

निर्माता केवीएन प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक काउंटडाउन पोस्ट जारी कर प्रशंसकों में उत्साह और बढ़ा दिया, जिसमें लिखा है — “140 दिन बाकी… उसकी मौजूदगी तुम्हारा अस्तित्व हिला देगी!”

फिल्म गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद जैसे त्योहारों के बीच रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर महा धमाका करने को तैयार है।

निर्देशक गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक’ को अंग्रेज़ी और कन्नड़ में फिल्माया गया है, जबकि इसे कई भारतीय भाषाओं में डब करके रिलीज़ किया जाएगा।

‘केजीएफ’ सीरीज़ से पूरे देश में लोकप्रियता हासिल करने वाले यश के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘टॉक्सिक’ न केवल एक एक्शन ड्रामा होगी, बल्कि इसमें भावनाओं और रहस्य का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।

(रिपोर्ट: अनिल बेदाग)

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *