राजधानी एक्सप्रेस में मिला ब्रांडेड शराब का ज़खीरा, डिस्पोज होगा

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 18 जनवरी। आगरा रेल मंडल में लगातार चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  रेल कर्मचारियों ने चेकिंग अभियान के दौरान मुंबई नई दिल्ली राजधानी के एक कोच से अवैध ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद की हैं। चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब का किसी भी यात्री ने जिक्र नहीं किया जिसके बाद इस तरह के जखीरे को आगरा कैंट स्टेशन पर उतार लिया गया और रेलवे के नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुंबई से नई दिल्ली की ओर जाने वाली मुंबई नई दिल्ली राजधानी आगरा रेल मंडल का चेकिंग स्टाफ लगा हुआ था। यह चेकिंग स्टाफ ट्रेन के बी 11 कोच में पहुंचा। इस दौरान टीटी राम अवतार ने कोच में ब्रांडेड शराब की बोतलें देखी। गिनती की गई तो 73 अवैध शराब की बोतलें निकली। अवैध शराब की बोतलें ट्रेन में देखकर चेकिंग स्टाफ भी चौंक गया। जब जांच पड़ताल की गई तो किसी ने भी इन शराब की बोतलों का क्लेम नहीं किया।
किसी भी यात्री द्वारा जब इन शराब की बोतलों का क्लेम नहीं किया गया तो चेकिंग स्टाफ ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और उसके बाद सभी शराब की बोतलों को आगरा कैंट स्टेशन पर उतरवा लिया गया। सभी अवैध ब्रांडेड शराब की बोतलों को आगरा कैंट पर आरपीएफ और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों के बाद ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेन में मिली अवैध ब्रांडेड शराब की बोतलों का मालिकाना हक न होने के चलते उन्हें आगरा कैंट पर उतारा गया है। रेलवे के नियम अनुसार इन सभी अवैध शराब की बोतलों को डिस्पोज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *