आगरा, 7 फरवरी। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से 07 से 09 फरवरी, 2023 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक डा०धर्मपाल सिंह को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडा अधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया तथा सुश्री शशी प्रभा, अंशकालिक कबड्डी प्रशिक्षिक के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर अभिन्नदन किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत घोषणा कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर डा०हरि सिंह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ आगरा. राजीव सोई अध्यक्ष मास्टर हाकी, सुधीर नरायन सुप्रसिद्ध गजल गायक ,श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी , अरविन्द यादव क्रीडाधिकारी, नेत्रपाल सिंह, हरदीप सिंह हीरा, मनीष कुमार वर्मा, योगेश कुमार वर्मा, पुष्पेन्द्र आदि उपस्थित रहे।. कार्यक्रम का संचालन रिनेश मित्तल, सचिव बास्केटबाल संघ आगरा ने किया।