आगरा, 7 फरवरी। नगर निगम आगरा के अंतर्गत नगर आयुक्त के आदेशों के परिपालन में आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर अजीत नगर बाजार को आगरा का प्रथम सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री मार्केट घोषित किया गया ।कई दिन से लगातार नगर निगम एवम मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रयास से सभी दुकानों में दो डस्टबिन सुनिश्चित किए जा चुके हैं ।अजीत नगर बाजार कमेटी के द्वारा सभी दुकानदारों की और से नगरआयुक्त को प्रेषित पत्र लिखकर प्रमाणित किया कि हम न प्लास्टिक का प्रयोग करेंगे न ही किसी को करने देंगे । इस मौके पर आईईसी एक्सपर्ट सरदार बलजीत सिंह द्वारा सभी को स्वच्छता एवम प्लास्टिक मुक्त बाजार की शपथ दिलाई। नगर निगम द्वारा कपड़े के थैले वितरित किए गए।
नगर निगम की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे,जेडएसओ रामू सागर,सरदार बलजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव बाल्यान,मुकेश पाठक,विष्णु राजा,खाद्य निरक्षक प्रदीप गौतम एवम एचएमएस की टीम उपस्थित रही। अजीत नगर बाजार कमेटी से राजेश यादव, सुंदर चेतवानी, मनोज नोतनानी, दिनेश अरोरा, राणा रंजीत सिंह, सुनील कुमार, सहज जी, अमित लवानिया, सुनील बाबू आदि मौजूद रहे