राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता चौहान  ने  कोलारा कला गांव में शराब के ठेका को हटाने को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहा धरना कराया समाप्त

Crime उत्तर प्रदेश

महिलाएं और सात वर्ष की बच्ची के भी विरोध में धरने पर बैठने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने संज्ञान लिया और धरना स्थल पहुंची

सूचना पाकर एसडीएम फतेहाबाद एसीपी फतेहाबाद व आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद

आगरा.19.04.2025.आज मा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता चौहान ने स्वतः संज्ञान लेकर थाना डौकी इलाके के कोलेरा कला गांव में शराब के ठेका को हटाने को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहा धरना मौके पर जाकर वार्ता कर समाप्त कराया।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मौके पर जाकर धरनारत महिलाओं से बात की तथा उनकी समस्या को समझा, महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेके को गांव से हटाया जाए,गांव में शराब का ठेका होने पर गांव की महिलाओं का कहना था शराब के ठेके से शराब पीने के बाद पुरुष महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें फब्तियां व परेशान करते हैं जिसको लेकर वह धरने पर बैठी हैं, मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने शराब के ठेके को उठाए जाने का धरना दे रही महिलाओं को आश्वासन दिया, तथा मौके पर एसडीएम फतेहाबाद, एसीपी तथा आवकारी अधिकारियों को तलब किया,शराब के ठेके के स्थान परिवर्तन करने के निर्देश दिए। ठोस आश्वासन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया।
धरने में शामिल 12 वर्षीय नाबालिग़ बच्ची को डॉ.चौहान ने पानी पिलाकर, मेडिकल चेकअप के आदेश दिए।
इस मौके पर एसडीएम फतेहाबाद अभय सिंह सहित,एसीपी फतेहाबाद, आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *