रोगी का प्रभु खंडो रोग दुखिए का मिटाओ प्रभु सोग

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।गुरुद्वारा नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी पुलिस लाइन आगरा पर बाला प्रीतम धन धन श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पुरब पर अल्लाही वाणी कीर्तन कथा सिमरन भूतपूर्व स्टाफ पंजाब एंड सिंध बैंक एवं गुरु नानक नाम लेवा साथ संगत ने बड़े ही श्रद्धा सत्कार के साथ मनाया। जगमग रंग बिरंगी रोशनी से सजा गुरुद्वारा भव्य फूलों से सजे दीवान पर सुशोभित धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी आगे संगत ने पंक्तिबद्ध होकर मत्था टेका। श्री रहिरास साहिब जी के पाठ आरती तत्पश्चात श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर से पंथ के महान कीर्तनकार कथा विचारक हजूरी रागी भाई साहब, भाई सुरिंदर सिंह, भाई नहित्तर सिंह ने गुरु प्यारी संगतो के दर्शन कर गुरु नानक जी की आठवीं जोत बाला प्रीतम श्री हरकिशन साहिब जी की सच्ची सुची वाणी कथा कीर्तन का अमृत पान कराया। रोगी का प्रभ खंडो रोग दुखीए का मिटाओ प्रभ सोग,,,
करन बंदगी विरले बंदे भाई ।गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर तजेंद्र सिंह गोरा, त्रिलोक सिंह, प्रभु दयाल सिंह कोचर, परमजीत सिंह,जसपाल सिंह ,हरविंदर सिंह आहूजा, गुरु सेवक श्याम भोजवानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *