कमला नगर में सिंधु सेवा संगम द्वारा 11 अगस्त को होगा ‘मेहंदी नाइट’ प्रोग्राम
आगरा। सिंधु सेवा संगम की तरफ से 11 अगस्त को टीचड़ी मेले का आयोजन कमला नगर में किया जा रहा है। मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं। तय हुआ कि समाज की पांच सौ महिलाओं को नि:शुल्क मेहंदी लगवाई जाएगी। कार्यक्रम सिंधु भवन, कमला नगर में होगा।
झूलेलाल मन्दिर बल्केश्वर में हुई बैठक में समाजसेवी सूर्य प्रकाश,मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, ईश्वर सेवकानी,सुंदर हरजानी, रोहित आयलानी, कुनाल जेठवानी,भजन माखीजा, राजू खेमानी, खेमचंद तेजानी, इंद्र तुलसानी,शंकर जगवानी, राम चंद हसानी, मुकेश सबानी, कपिल पंजवानी,विक्रम हिंदवानी, हरेश पंजवानी,मनोज थरानी आदि मौजूद रहे। एफ-42 सिंधु भवन में होने वाले कार्यक्रम के दौरान मेहंदी नाइट पर रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 3.30 बजे होगी और समापन रात 8.30 बजे होगा। कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आगंतुकों को नि:शुल्क पास की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में समाज की महिलाओं की भी बैठक हुई, जिसमें भाविका दिवालानी, मधु माखीजा,सिद्धि आयतानी, रश्मि बुधरानी, नैना जेठवानी, पूजा सेवकानी, आदि ने विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपीं।