मौके पर वसूले गए ₹90,980, बिना अनुमति लगे विज्ञापन पटों को जब्त किया गया
आगरा। नगर निगम प्रशासन द्वारा बुधवार को संजय पैलेस क्षेत्र में अवैध एवं बिना शुल्क जमा किए लगाए गए विज्ञापनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर विज्ञापन एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा की गई।
अभियान के दौरान आर आई शिप्रा गुप्ता ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगे विज्ञापन पट्टों की जांच की। जिन विज्ञापनों का शुल्क नगर निगम में जमा नहीं था, उन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। वहीं कुछ व्यापारियों ने तत्काल अपने बकाया शुल्क जमा कराए। निगम टीम ने मौके पर ही ₹90,980 का विज्ञापन शुल्क वसूल किया।
सहायक नगरआयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अनुसार नगर निगम यह अभियान आगे भी शहर के अन्य व्यावसायिक इलाकों—जैसे एम.जी. रोड, कमला नगर, बेलनगंज आदि क्षेत्रों में चलाया जाएगा, ताकि अवैध विज्ञापनों पर पूरी तरह रोक लग सके और निगम राजस्व को भी मजबूती मिले।
वर्जन ——
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि अवैध या बिना अनुमति लगे विज्ञापनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिन व्यापारियों ने अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, वे तत्काल निगम कार्यालय में भुगतान करें। बार-बार चेतावनी के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।”
