विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। भाजपा बल्केश्वर मंडल वरिष्ठ पार्षद प्रदीप अग्रवाल व अमित ग्वाला पार्षद के नेतृत्व में पद संचलन किया गया जिसमें बल्केश्वर मंडल के अध्यक्ष ब्रजकिशोर अग्रवाल महामंत्री रवि अग्रवाल लाल सिंह शाक्य ममता शर्मा अमृत मखीजा किशोर बुधरानी मीडिया प्रभारी मेघराज दयालानी एवं सिंधी व पंजाबी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त का दिन विश्व की सबसे भीषण और असभ्य ” सांप्रदायिक-हिंसा ” की घटनाओं में से एक का साक्षी है। .पंजाबी, सिन्धी व बंगाली समाज के लिए तो यह दिन भयावह स्मृतियों को उभारने वाला है। 14 अगस्त 1947 को ही पाकिस्तान का गठन, भीषण सांप्रदायिक हिंसा व लूट-पाट के साथ हुआ था। लाखों हिन्दू-सिख व बंगाली परिवार अपने धर्म व भारत माता के प्रति प्रेम व समर्पण के कारण अपने घर, सम्पत्ति व कारोबार को छोड़कर भागना पड़ा था। अनेक परिवार छिन्न-भिन्न हो गए थे। कई बलिदान हुए व कई भारत भूमि में ही शरणार्थी बनने को मजबूर हुए।
लेकिन इस पुरुषार्थी समाज ने अपनी मेहनत, ईमानदारी तथा धर्म व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव के साथ अपने आप को खड़ा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *