दिव्यांशी गौतम, शुभम सोलंकी, राघव सोलंकी, यथार्थ किरोला, सुमित चाहर, शुभांश, अंकुर प्रताप, पलक यादव, आभ्या दिक्षित विजेता
आगरा।एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा के बैडमिंटन हॉल में चल रहे स्व. श्री शंभू दयाल एंड श्रीमती सरोज कुलश्रेष्ठ मेमोरियल प्राईज मनी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम दिन विभिन्न वर्गो के सेमीफाईनल एवं फाइनल मैच खेले गए। जिनके विजेताओं को पचास हजार रुपये की नकद धनराशि मुख्य अतिथि के हाथों से बांटी गयी। आखिरी दिन मुख्य अतिथि मुदित चंद्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं अंडर-15 के सिंगल्स मैच के लिए टॉस करा के मैच का शुभारंभ कराया। विशिष्ट अतिथि जी. एस. धर्मेश विधायक, छावनी क्षेत्र एवं विनोद सीतलानी अध्यक्ष,आगरा बैडमिंटन संघ ने मुख्य अतिथि के साथ विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
रविवार को खेले गये फाइनल में अंडर-11 के बालक वर्ग सिंगल्स में शुभम सोलंकी विजेता एवं रोनित खत्री उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में आभ्या दीक्षित विजेता एवं भूमि उपविजेता रही।
अंडर-11 के बालक वर्ग डबल्स में शुभम सोलंकी व राघव सोलंकी की जोड़ी विजेता एवं अंकुर व विवान की जोड़ी उपविजेता रहे।अंडर-13 के बालक वर्ग सिंगल्स में यथार्थ किरोला विजेता एवं शुभम सोलंकी उपविजेता रहे।बालिका वर्ग में दिव्यांशी गौतम विजेता एवं पलक यादव उपविजेता रही।बालक वर्ग के डबल्स में शुभम व अंकुर की जोड़ी विजेता एवं चंद्रकांत व विनायक की जोड़ी उपविजेता रही। अंडर-15 के बालक वर्ग सिंगल्स में सुमित चाहर विजेता एवं आर्यन यादव उपविजेता रहे। बालिका वर्ग के सिंगल्स में दिव्यांशी गौतम विजेता एवं पलक यादव उपविजेता रही।
बालक वर्ग के डबल्स में शुभांश व सुमित की जोड़ी विजेता एवं कुशमीत व धैर्य की जोड़ी उपविजेता रही।बालिका वर्ग के डबल्स में दिव्यांशी व पलक की जोड़ी विजेता एवं कनिष्का व खुशी की जोड़ी उपविजेता रही।प्रतियोगिता की व्यवस्था संभालने में आयोजक प्रबल पराशर, प्रणव कुमार, राजीव कुलश्रेष्ठ, राहुल कुलश्रेष्ठ, नूतन कुलश्रेष्ठ, रश्मि कुलश्रेष्ठ, सार्थक, अक्षय, ऐश्वर्या, तान्या एवं मनिका ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।निर्णायक मंडल में चीफ रेफरी एम. पी. भल्ला, प्रणव कुमार, संतोष तिवारी, निखिल, अगम, ईमरान, राहुल मंगल, सुमित, पंकज, अंकुर ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इस अवसर पर क्रीड़ा भारती की राष्ट्रीय समिति के सदस्य राजेश कुलश्रेष्ठ डीजीसी सिविल एवं श्रीकांत के अलावा सार्थक कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर यू. के. शर्मा, अवनीत सिंह, नीरज गौतम, नंदी रावत, प्रशांत, गजेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।