योगी सरकार के विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर बोले शिवपाल यादव, आज की भूख का हल नहीं और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं

Politics

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। बीते दो दिन सत्र हंगामेदार रहा है। फतेहपुर समेत कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। सत्र के तीसरे दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विधायक शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार आज विधानसभा में 2047 का काल्पनिक विजन लेकर आ रही है। शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि अरे भाई, आज की भूख का हल नहीं और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी का कहना है कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करेंगे। मगर 2025 में किसान आधे दाम पर फसल बेच रहा है और 2047 में खुशहाली का सपना दिखा रहे हैं। ये किसान क्रेडिट कार्ड नहीं, किसान क्रेडिट झांसा है। शिवपाल ने कहा कि 2047 में रोजगार मिलेगा यानी बीजेपी का मतलब है आज के बेरोजगार 22 साल बाद के बुजुर्ग बनकर जॉब जॉइन करेंगे। इसी तरह बीजेपी का कहना है कि 2047 में डिजिटल हॉस्पिटल होंगे, लेकिन 2025 में स्ट्रेचर नहीं है, मरीज को पेड़ से सलाइन टांगने वाली सरकार से हाईटेक का वादा, वाह रे अमृतकाल।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी का कहना है कि 2047 में अपराध खत्म होगा और 2025 में अपराधी गार्ड ऑफ ऑनर पा रहे हैं। बीजेपी का अमृतकाल असल में अपराधकाल है। ऐसे ही 2047 में स्मार्ट क्लासरूम,लेकिन 2025 में बच्चे टूटी बेंच पर बैठकर पढ़ रहे हैं, ये स्मार्ट नहीं, स्टार्ट-स्टॉप-स्टार्ट क्लासरूम है। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी ने विकास का मतलब समझा है कि समाजवादी कामों पर अपना नामपट्ट चिपका दो और फोटो खिंचवा लो।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी का कहना है कि गरीबी 2047 तक खत्म होगी। मतलब बीजेपी के हिसाब से गरीब की जिंदगी का लॉन्ग टर्म प्लान है भूखा रखना।शिवपाल ने कहा कि बीजेपी का 2047 विजन एक पॉलिसी नहीं, राजनीतिक किस्त योजना है, हर चुनाव में नया सपना, हर साल पुराना झूठ। शिवपाल ने कहा कि 2047 का सपना मत देखिए, 2025 की सच्चाई का हिसाब दीजिए। क्योंकि जनता अब कह रही है कि भविष्य के जुमले नहीं, आज का न्याय चाहिए।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज सरकार ने 2047 का विजन लेकर आई,आज जो जवान वह बूढ़े हो जाएंगे उनको क्या फायदा हो, शिवपाल ने कहा कि विजन की बात बाद में होनी चाहिए अतीत का हिसाब होना चाहिए। भाजपा के वादे पूरे हो गए क्या, यह सिर्फ लालीपॉप है। कहा था कि किसानों की आमदनी दोगनी हो जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ। 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज पर निर्माणधीन है, स्टाफ नहीं है, सिर्फ बोर्ड टंगा है। इन्होंने जितने वादे किए हैं सब खोलले है। शिवपाल ने कहा कि सड़क पर गड्ढे नहीं है। गड्ढे में सड़क खोजनी पड़ती है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *