आगरा।गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी अजीत नगर खेरिया मोड़ आगरा में शहीदी गुरुपर्व साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी का बड़े ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। जिसमे पंथ के महान कीर्तनिय कथा वाचक भाई केवल सिंह जी , भाई जगजीत सिंह बबिहा जी ने कीर्तन कर संगतों को निहाल किया पूर्ण समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वर्ताया गया। समूह साध संगत ने गुरु की हाजरी भरके गुरु महाराज की खुशिया प्राप्त की। जिसमें गुरुद्वारा कमेटी के
प्रधान सरदार चरणजीत सिंह, परमात्म सिंह,कुलदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह,कुलविंदर सिंह,जगदीप सिंह,अमनप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, सुरेन्द्र पल सिंह , हरसिमरन सिंह,हरजीत सिंह ,जोगिंदर सिंह,मोजूद रहे।