आगरा। थोक किराना बाजार की तिवारी गली में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट से शहर में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि बदमाश करीब लाखों रुपये कैश और सोना लूट कर भागे हैं। शुरुआती सूचना के अनुसार लूट हवाला कारोबारी के ऑफिस में हुई है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने मातहतों के साथ पहुंच गए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
जनपद के थाना कोतवाली थाना क्षेत्र के रावतपाड़ा स्थित तिवारी गली में शुक्रवार दोपहर को चार बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि किसी फर्म का कार्यालय मार्केट की पहली मंजिल पर बना हुआ है, जिसमें दोपहर करीब डेढ़ बजे चार बदमाश आए थे। उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूट लिए। इसके बाद भाग निकले।घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत अनेक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है। फर्म किसी हवाला कारोबारी की बतायी जाती है लेकिन समाचार लिखे जाने के समय तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं हो सकी थी। वास्तव में रकम कितनी लूटी गई, इसके बारे में पुलिस पता कर रही है। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। अभी बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चला है ।