छात्राओं को आज दिया जाएगा सेल्फ-डिफेन्स का प्रशिक्षण

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा0 एमसीशर्मा की सूचनानुसार सोमवार को  प्रातः 8 बजे से रामबाग,टेढ़ी बगिया, स्थित कालिन्दी विहार,सेक्टर ए-ब्लाक स्थित सीमेक्स इन्टरनेशनल स्कूल में बालिकाओं/छात्राओं को ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट की सेल्फ-डिफेन्स तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें अपना बचाव,चैन स्नैचिंग का बचाव,आक्रमण से बचाव व अपने पास मुसीबत के समय उपलब्ध वस्तुओं के प्रयोग आदि से अपना बचाव करना सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण 4 डान ब्लैक बैल्ट धारक राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंकज शर्मा द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *