आगरा। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम,सदर बाज़ार पर बुधवार से 66वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा मण्डलीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियागिता 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। जिसका रंगारंग उद्घाटन कल दोपहर 11.30 बजे किया जाएगा।बालकों की आवास व्यवस्था बैपटिस्ट स्कूल, खालसा इं0का0 व समस्त बालिकाओं की आवास व्यवस्था गोपीचन्द शिवहरे क0इं0का0 में की गई है।उक्त प्रतियोगिता में 4 जनपद आगरा,मथुरा,फिरोज़ाबाद व मैनपुरी जनपद के लगभग 300 से अधिक बालिकाए, 200 से अधिक बालक एवं 50 से अधिक खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।उक्त प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दौड,कूद एवं फेंक के माध्यम से विभिन्न आयु वर्गों में 20 प्रतिस्पर्धाएं खेली जाएगीं। उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है,जो प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएगीं।उपरोक्त प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी गोरखपुर में आयोजित होने वाली 66वीं माध्यमिक विद्यालयी उत्तर प्रदेशीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता मेें प्रतिभाग करेंगें।