आगरा।खेल निदेशालय, उ0प्र0 के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में जिम्नास्टिक्स एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगितायें 29 से 30- नवम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गजल गायक सुधीर नरायन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को क्रीडाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने पुष्प भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। सुश्री शशी प्रभा, कबड्डी प्रशिक्षिका द्वारा बैच लगाकर अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को सम्बोधित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा राजीव साई, श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी, राममिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़, अरविन्द यादव क्रीडाधिकारी गाजीपुर सुश्री कल्पना चौधरी एथलेटिक्स प्रशिक्षिका , धर्मेन्द्र सिंह बाक्सिंग प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राममिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़ ने किया।
जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका टेबिल टेनिस खेल के परिणामः प्रतियोगिता के पहले दिन आज बालक एकल वर्ग में गौरव रावत ने वंश सिंह को 11-03 11-08, 11-05 से प्रथम राउण्ड में पराजित किया । अश यादव ने हासिल को 1106, 11-09 11-03 से पराजित किया और रितेश कुमार ने विवेक जैन को 11-04 1108. 1109 से पराजित किया।बालिका एकल वर्ग में कु०सुहान अग्रवाल ने प्रिया को 11-08, 11-09 11-07 से और पहल ने शताक्षी सिंह को 1109, 11-09 11-16 से पराजित किया।
जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका जिम्नास्टिक्स खेल के परिणाम इस प्रकार रहे। फ्लोर एक्सरसाइज में विकास यादव ने स्वर्ण, संदीप यादव ने रजत तथा आदित्य सविता ने कांस्य पदकजीता। पॉमेल हॉर्स में रमजान ने स्वर्ण, सुन्दरम शर्मा ने रजत, अरनव जैन ने कांस्य पदक जीता। रिंग्स में प्रांजल यादव ने स्वर्ण, शवाय अली ने रजत, आशीष कुमार ने कांस्य पदक जीता। बीम वैलेंन्सिग में तनिष्का साहू ने स्वर्ण, अनन्या चाहर ने रजत , अंशिका ने कांस्य पदक जीता। फ्लोर एक्सरसाइज में अनन्या गुप्ता ने स्वर्ण, अंजली प्रजापति ने रजत, कु. अविका ने कांस्य पदक जीता। निर्णायक: आनन्द बाबू , राम प्रवेश दुबे ,आरिफ , हिमांशु शर्मा, रोहित कुमार, जावेद रहे।