आगरा।आकांक्षा समिति द्वारा चलाए गए स्कूल आकांक्षा सर्वोदय परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में साइंस की प्रदर्शनी का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को किया गया।प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉक्टर प्रीति गुप्ता, प्रेसिडेंट आकांक्षा द्वारा किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के साइंस मॉडल जैसे सौर मंडल,खाद्य श्रृंखला,प्रकाश संश्लेषण ,वाष्प संघनन ,खेती के चरण, सेव वाटर इत्यादि मॉडल बनाए। बाल दिवस के अवसर पर बच्चो को बाल दिवस के महत्त्व के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रीति गुप्ता अध्यक्ष आकांक्षा,सुभाषिणी पालीवाल,सरोज प्रशांत,प्रतिमा,कविता,अपर्णा पोतदार, बीना पोतदार,शशि गोयल, आशु मित्तल,रेखा अग्रवाल, अंजू जैन, रत्ना अस्थाना,साक्षी अग्रवाल मोजूद रहे।