आगरा। एकलव्य स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका हैंडबाल के क्वार्टरफाइनल मैच मे मेजबान आगरा की टीम को वाराणसी ने 18-16 से पराजित कर दिया। जबकि दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में अयोध्या ने मिर्जापुर को 23-9 से पराजित कर दिया। तीसरे क्वार्टरफाइनल में बस्ती ने मुरादाबाद को 14-6 से हराया। चौथे क्वार्टरफाइनल में गोरखपुर ने प्रयागराज को 21-18 से हराया। 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच अयोध्या बनाम वाराणसी तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच गोरखपुर बनाम बस्ती के मध्य खेला जाएगा। निर्णायक संदीप राय, विवेक सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, संजय राय, पंकज यादव, सूर्यभान, अमित पांडे रहे। टेक्नीकल डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय रेफरी मो. तौहिद खान रहे।