आगरा, 29 दिसंबर। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिले में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त बोर्डों के स्कूल 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। इस आशय का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ज्ञातव्य है कि 27 और 28 दिसंबर को भी शीतलहर के चलते जिले के आठवीं तक के स्कूल जिलाधिकारी द्वारा बंद कर दिये गये थे।