एलएस बघेल, आगरा। खेलो इंडिया के तहत आगरा के एकलव्य स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) टेबिल टेनिस के सेंटर को मंजूरी मिल गयी है। इससे आगरा और इसके आसपास के होनहार छोटे टेबिल टेनिस खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार जोशी ने दी। ज्ञातव्य है कि राज्य खेल निदेशालय के आदेशानुसार टेबिल टेनिस का हास्टल पहले से ही एकलव्य स्टेडियम में चल रहा है। इस आशय के निर्देश भारतीय खेल प्राधिकरणँ द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
अब यह सेंटर साई के टेबिल टेनिस सेंटर के रूप में जाना जाएगा। उपक्रीड़ाधिकारी राममिलन ने बताया कि इसके अंतर्गत टेबिल टेनिस खेल के उपकरण तथा अन्य सामान भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। डे-बोर्डिंग सेंटर के लिए कोच स्थानीय स्तर पर नियुक्त किया जाएगा। जिसका मानदेय साई द्वारा दिया जाएगा। कोच का चयन एक समिति द्वारा किया जाएगा। जिसमें स्टेडियम के अधिकारियों के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी शामिल होंगे। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी कोच की होगी लेकिन साई सेंटर के प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी होंगे। आगरा में टेबिल टेनिस का छात्रावास पहले से ही चल रहा है। लेकिन अब साई का सेंटर भी मिलने से छात्रावास के साथ ही प्रतिदिन खेलने आने वालों बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर आगरा में टेबिल टेनिस का एक बड़ा सेंटर डवलप हो जाएगा। यहां से अच्छे खिलाड़ी जूनियर लेबल पर निकलेंगे। ज्ञातव्य है कि आगरा में वालीबाल का सेंटर काफी पहले से चलता था। हालांकि बाद में यह सेंटर बंद कर दिया गया। इस तरह इन दिनों साई का कोई सेंटर आगरा में नहीं था। अब टेबिल टेनिस का यह सेंटर खुलना आगरा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसका लाभी आगरा के साथ ही आसपास के जिलों के होनहार टेबिल टेनिस खिलाड़यों को मिलेगा।