एटा, आगरा। निधौली कला विकास खंड कार्यालय के परिसर में सीडीओ डा अवधेश बाजपेयी ने विकास के अधूरे पड़े कार्यो को लेकर बैठक की। जिसमें प्रधान, सचिव, विकास अधिकारी, विकास कार्यों से संबंधित सभी कर्मचारियों मौजूद रहे। बीडीओ उदयवीर दुबे ने मौजूद सचिवों से उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य में मजदूरी कार्य देने पर बल दिया। सीडीओ ने ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए विकास कार्यों को पूरा करने पर बल दिया। एडीओ बीपी चंद्र प्रकाश दीक्षित पूरे विकासखंड के अधूरे विकास कार्य एवं संपूर्ण हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट सीडीओ को उपलब्ध कराई। वहीं बारी बारी से सभी सचिवों के काम सीडीओ के समक्ष रखें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में- विपुल अग्रवाल वरिष्ठ सहायक, घनश्याम सिंह ए डी यू ए जी, राकेश दिवाकर एपीओ, जितेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, प्रेम कुमार, गेंदालाल, सत्यवीर सिंह, एवरन सिंह, सचिव मयंक सिंह, रेनू प्रकाश, धीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, लोकेंद्र पाल सिंह, विकास यादव, रेनू प्रकाश, ज्योति वर्मा, हेमंत कुमार, कमला देवी, अजय कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार गुप्ता एडी यूपी आदि अन्य बैठक में मौजूद रहे थे।