वाहन की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। अज्ञात वाहन की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिक्शा चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। शहर के मुहल्ला नवाब निवासी 42 वर्षीय अफजल पुत्र अजहर अली रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रात लगभग साढ़े दस बजे वह रिक्शा लेकर कासगंज-सोरों मार्ग से गुजर रहा था। जब बारह पत्थर मैदान के निकट था कि तभी अज्ञात वाहन ने रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मार्ग से गुजरते लोगों ने सड़क किनारे शव पड़ा था तो सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को की शिनाख्त के प्रयास किए और शव का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। जबह फोटो व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हुआ तो शव की पहचान हो सकी।  इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस तलाश रही है। जिससे यह पता लग सके कि घटना किस वाहन से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *