कासगंज (आगरा)। बिना फिटनेस के दौड़ रहे स्कूली वाहन सड़क पर दिखते ही परिवहन विभाग सीज कर रहा है। इधर चेतावनी के बाद भी तमाम स्कूल संचालकों ने वाहनों की फिटनेस नहीं कराई है। एआरटीओ ने अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में फिटनेस नहीं हुई तो मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। हाल ही में हुए भीषण हादसे के बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।जिले में संचालित विद्यालयों में से कई विद्यालयों ने स्कूली वाहनाें की फिटनेस नहीं कराई है। परिवहन विभाग के दस्तावेजों के मुताबिक 46 स्कूली वाहन बिना फिटनेस के दौड़ रहे हैं, हालांकि विभाग का यह भी दावा है कि अब तक 14 वाहन सीज किए जा चुके हैं। गुरुवार को भी अभियान चलाकर सात वाहन सीज किए गए हैं। इधर स्कूल संचालक जब वाहनों के फिटनेस कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं तो परिवहन विभाग काे सख्ती दिखानी पड़ी है। एआरटीओ राजेश राजपूत ने वाहनों की फिटनेस न कराने वाले स्कूल संचालकों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि बसों में विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा और वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निर्धारित समयावधि तक जबाव न मिलने पर वाहन का पंजीयन भी रद्द कर दिया जाएगा।