आगरा। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के तीसरे वर्ष हुए चुनाव में नए बने पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। नए पदाधिकारियों ने शपथ ली कि वे समाजसेवा के कार्य पूरी गंभीरता के साथ करते रहेंगे। कमला नगर स्थित सिंधु भवन में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संचालन परमानंद आतवानी ने किया। समारोह का शुभारंभ सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनश्याम दास देवनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने हाल में गठित की गई सिंधी सेंट्रल पंचायत की नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने सभी नए पदाधिकारियों और पूज्य सिंधी पंचायत के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग समाज को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहें। सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री परमानन्द आतवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, जयराम दास होतचंदानी, रोचीराम नागरानी, मेघराज दियालानी, सुशील नोतनानी, भजन लाल, दौलत खूबनानी, अशोक पारवानी, लछमन गोकलानी आदि शामिल रहे। वहीं जय किशन बुधरानी, गुरूमुखदास वयानी, किशोर बुधरानी, दर्शन लाल थावानी, मुरलीधर छाबरा, जगमोहन चावला, मेघराज शर्मा, रमेश कल्याणी, जगदीश कुकरेजा और शंकर लाल जगवानी आदि पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे।