फुटपाथों पर अतिक्रमण को लेकर निगम की सख्ती, दुकानदारों में मचा हड़कंप
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को भोगीपुरा चौराहे से लेकर रामनगर पुलिया तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दर्जनों अस्थाई और स्थाई अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। अभियान के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से कार्रवाई की।
इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे रखे गए काउंटर, सामान रखने के स्टैंड और ठेले जब्त कर लिए गए, जबकि पक्के टिन शेड व निर्माणों को तोड़ दिया गया। निगम की कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन को शिकायत की गई थी कि दुकानों के आगे फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण की वजह से आए दिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। नागरिकों की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए रास्ता खाली कराया। अधिकारियों के अनुसार, सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अभियान लगातार जारी रहेगा।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम का अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
