आगरा ,7 जनवरी।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त केशव चौधरी की अध्यक्षता में तहसील सदर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में जनसुनवाई के दौरान चंदा पुत्र अब्दुल अजीज मोहल्ला आलमगंज सय्यदपाड़ा थाना लोहामंडी के मकान पर अवैध कब्जे शिकायत पर तहसीदार सदर एव थानाध्यक्ष लोहामंडी की मौके पर टीम गठित कर तीन दिन में निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। अनिशा देवी ग्राम नदौता के राशन कार्ड न बनने की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय ने जिलापूर्ति अधिकारी को शीघ्र राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान कुंऑखेड़ा जगपाल सिंह द्वारा शिकायत की गई कि खेल के मैदान पर ओमवीर यादव, योगेश यादव, वीरपाल यादव ने तीन दुकानों का अवैध कब्जा कर रखा है, जिस पर जिलाधिकारी ने खेल के मैदान को कब्जा मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया। “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ पर कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा बाकी शिकायतों का समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परिक्षित खटाना, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।