कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा की क्रिकेट टीम जीती

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। आयोजन सचिव डॉ गिरीश कुमार की सूचना अनुसार आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन,कीठम आगरा में चल रही डॉ.बी.आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथे दिन का मुकाबला कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा आगरा और श्री वार्ष्णेय कॉलेज कॉलेज अलीगढ़ के मध्य खेला गया। कृष्णा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 233 रन का लक्ष्य रखा । कृष्णा कॉलेज की ओर से शांतनु श्रीवास्तव ने 18 गेंद पर 58 अमन ने 42 गेंदों पर 60 रन और विशाल ने 18 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया l श्री वार्ष्णेय कॉलेज की ओर से सत्येंद्र और माजिद ने ने 3-3 विकेट लिए l
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री वार्ष्णेय कॉलेज की टीम 18.4ओवर में मात्र 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें पुष्पेंद्र ने 50 नाबाद गोतीत ने 22 और राहुल ने 14 रनों का योगदान दिया l कृष्णा कॉलेज की ओर से शिवांग ने 3,आंसू ने 3,गौरव ने 2और शाहरुख ने 2 विकेट झटके कृष्णा कॉलेज के शांतनु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कॉलेज निदेशक डॉ पी के सिंह के द्वारा दिया गया l
इस अवसर पर विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ.अखिलेश चंद्र सक्सेना ऑब्जर्वर के रूप में,डॉ ख्वाजा निशात हुसैन मुख्य चयनकर्ता के रूप में, डॉ आनंद टाइटलर चयनकर्ता के रूप में, डॉ. संजय सिंह चौहान,डॉ विशेष राजपूत, डॉ रामपाल सिंह,श्रीमती भावना अग्रे, डॉ अलका मिश्रा,श्रीमती उषा सिंह, संदीप अग्रवाल,कपिल जैन आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *