आगरा, 7 जनवरी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आगामी जी-20 प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम हेतु ताज खेमा, मियॉ बाकी परिसर, ताज नेचर वाक का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ताज खेमा परिसर में शीघ्र मरम्मत कार्य, मियॉ बाकी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, ताज नेचर वाक में रंगाई पुताई, सौन्दर्यीकरण कार्य तथा प्लांटेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। आई लव आगरा प्वाइंट पर चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तथा रंगोली बनाये जाने हेतु ए0डी0ए0 के अधिकारी को निर्देश दिए। उक्त अवसर पर ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष, चर्चित गौड़, ए0डी0ए0 सचिव श्रीमती गरिमा सिंह, जिला वनरक्षक अधिकारी आदर्श कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।