फिर रंगों की दुनिया में लौटेगी “रंगीला”, 28 नवंबर को बड़े पर्दे पर दिखेगा 4K का जादू

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): 90 के दशक की रंगीन यादों को एक बार फिर जीने का मौका मिलने वाला है। निर्देशक राम गोपाल वर्मा की प्रतिष्ठित फिल्म ‘रंगीला’ दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ स्टारर यह क्लासिक रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म 28 नवंबर 2025 को देशभर के थिएटर्स में 4K रिस्टोर्ड वर्ज़न में रिलीज़ होगी।

यह पुनःप्रदर्शन अल्ट्रा मीडिया के विशेष उपक्रम “अल्ट्रा रिवाइंड” के तहत हो रहा है, जिसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्मों को नई तकनीक और उच्च गुणवत्ता में फिर से दर्शकों तक पहुंचाना है।

नई तकनीक से लैस इस 4K वर्ज़न में दर्शक न केवल शानदार विज़ुअल क्वालिटी का अनुभव करेंगे, बल्कि इमर्सिव साउंड के साथ उस दौर की ऊर्जा, संगीत और जादू को भी दोबारा महसूस कर पाएंगे — वह दौर जब ए.आर. रहमान के संगीत और सपनों की चमक ने बॉलीवुड को नया रंग दिया था।

निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “रंगीला ने यह साबित किया कि बड़े सपने देखने वाले आम लोग भी कहानी के नायक बन सकते हैं। यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक एहसास थी — जिसे अब नई पीढ़ी फिर से महसूस करेगी।”

अल्ट्रा मीडिया का यह प्रयास न सिर्फ सिनेप्रेमियों के लिए एक नॉस्टैल्जिक अनुभव होगा, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की क्लासिक धरोहर को संरक्षित और पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

28 नवंबर को, जब “रंगीला” फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी, तो दर्शक एक बार फिर देख पाएंगे कि सिनेमा के रंग कभी फीके नहीं पड़ते — बस उन्हें नए फ्रेम में चमकने का मौका चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *