कृषि विभाग द्वारा जमाखोरी, कालाबजारी, इत्यादि को रोकने के लिए की गई छापामार की कार्यवाही, कुल 39 प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण।

Press Release उत्तर प्रदेश
प्रत्येक विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भंण्डार पर अनुदान पर गेहूँ, चना, मटर, मसूर एवं सरसों है उपलब्ध, किसान भाई अपने नजदीकी बीज भंण्डार से निर्धारित दरों पर उपरोक्त बीज कर सकतें हैं प्राप्त- जिला कृषि अधिकारी
जनपद में उवर्रक, बीज एवं कीटनाशक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक जमाखोरी, अधिकमूल्य, कालाबाजारी की जा रही हो तो किसान भाई सम्बन्धित विक्रेता के खिलाफ, जिला कृषि अधिकारी, विकास भवन, कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं शिकायत
आगरा-29.10.2025/जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के अनुपालन में रवी मौसम में कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं कीटनाशक एवं उर्वरक उपलब्ध कराने, अधिक मूल्य पर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का विक्रय, जमाखोरी, कालाबजारी, इत्यादि को रोकने के उद्देश्य से आज कृषि विभाग के अधिकारियों एवं सम्बन्धित तहसील के कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी के साथ छापामार कार्यवाही सम्पादित की गयी। छापामार कार्यवाही के दौरान समस्त टीमों द्वारा कुल 39 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के किसान भाइयों को अवगत कराया है कि प्रत्येक विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भंण्डार पर अनुदान पर गेहूँ, चना, मटर, मसूर एवं सरसों उपलब्ध है, जिसमें गेहूं (आधारीय) के लिए कुल मूल्य 4872 (प्रति कु0) है, जिसमें अनुदान राशि 2436 तथा कृषक अंश 2436 है। इसी प्रकार गेहूं (प्रमाणित) के लिए कुल मूल्य 4680 (प्रति कु0) है, जिसमें अनुदान राशि 2340 तथा कृषक अंश 2340 है। प्रमाणित चना हेतु 10320, अनुदान राशि5160 तथा कृषक अंश 5160 है, मटर हेतु 7093 प्रति कु0, अनुदान राशि 3546, कृषक अंश 3547, मसूर हेतु 11050 प्रति कु0, अनुदान राशि 5525, कृषक अंश 5525, सरसो/राई हेतु 10847 प्रति कु0, अनुदान राशि 5423, कृषक अंश 5424 तथा सरसो/राई (आधारीय) के लिए कुल मूल्य 11174 प्रति कु0 है, जिसमें अनुदान राशि 5500 तथा कृषक अंश 5674 निर्धारित किया गया है। जिसे अपने नजदीकी बीज भंण्डार से निर्धारित दरों पर उपरोक्त बीज प्राप्त कर सकतें हैं।
जिला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार ने आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद में उवर्रक, बीज एवं कीटनाशक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, यदि उर्वरक जमाखोरी, अधिकमूल्य, कालाबाजारी किसी विक्रेता द्वारा की जा रही हो तो किसान भाई सम्बन्धित विक्रेता के खिलाफ शिकायत जिला कृषि अधिकारी, विकास भवन, आगरा कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *