रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या पर बोले राहुल गांधी – “देश संविधान से चलेगा, भीड़ की सनक से नहीं”

Politics

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वह मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ़ एक इंसान की नहीं – इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है। आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और ग़रीब – हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी ज़िंदगी सस्ती समझी जाती है।”

उन्होंने आगे लिखा, “देश में नफ़रत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है – जहाँ संविधान की जगह बुलडोज़र ने ले ली है, और इंसाफ़ की जगह डर ने। मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूँ – उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा। भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है और यह देश चलेगा संविधान से, भीड़ की सनक से नहीं।”

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पीड़ित हरिओम के भाई से फोन पर बात कर सांत्वना भी दी।

जानकारी के मुताबिक, हरिओम वाल्मीकि मानसिक रूप से बीमार था और सोमवार रात अपने ससुराल दांडेपुर जमुनापुर जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे ‘ड्रोन चोर गैंग’ का सदस्य समझकर घेर लिया और बेल्ट-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल हरिओम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस घटना में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *