मानकों की अनदेखी की शिकायत पर नगर आयुक्त गंभीर
स्थानीय लोगों ने लगाया था गड़बड़ी का आरोप
आगरा। जनकपुरी महोत्सव आयोजन क्षेत्र के अंतर्गत कमलानगर स्थित बालाजी कालोनी में बनाई गई सड़क को लेकर मानकों की अनदेखी की शिकायत सामने आई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि रविवार रात नगर निगम द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई। आरोप है कि सड़क में डाली गई बजरी अभी से निकलने लगी है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। उनके निर्देश पर क्षेत्रीय अवर अभियंता हरी ओम मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण में प्रयुक्त बिटुमिन के नमूने लिए। इन नमूनों को आगे जांच के लिए लोक निर्माण विभाग को भेजा जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जल्दबाजी में कार्य कराया गया, लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। यदि सड़क अभी से खराब होने लगी है तो कुछ ही समय में इसका उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा।
—— नगर आयुक्त का वर्जन
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया,कि “सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिटुमिन के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
