
राम बारात रूट पर गड्ढा मुक्त हुई सड़कें और व्यवस्थित की गई केबल, झांकियों को नहीं होगी बाधा
आगरा। भगवान श्रीरामचन्द्र जी की भव्य बारात 17 सितंबर को निकलेगी। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने रूट पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने के लिए विशेष अभियान चलाया। लगभग एक सप्ताह से चल रहे इस अभियान का कार्य सोमवार शाम तक लगभग पूरा कर लिया गया।
मुख्य अभियंता निर्माण बी.एल. गुप्ता ने बताया कि राम बारात रूट पर पैचवर्क का काम पूरा हो चुका है। बारात रूट पर सड़कों पर कुछ स्थानों पर ऊंचे नीचे रखे मेनहाल सड़क के लेबिल में कर दिये गये हैं। वहीं मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम ने बताया कि सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से लटकी फाइबर केबल्स और लाइटिंग सिस्टम को भी व्यवस्थित करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बारात के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी टीम लगातार निगरानी कर रही है। बताया कि झांकियों की ऊंचाई को देखते हुए रोड क्रॉस कर रही केबल्स को ऊंचा किया गया है ताकि बारात के दौरान कोई बाधा न उत्पन्न हो।
श्रीरामचन्द्र जी की बारात परंपरागत मार्ग से निकलेगी। बारात का प्रारंभ मनकामेश्वर मंदिर से होगा। इसके बाद यह चिम्मनपूड़ी, दरेसी, कश्मीरी बाजार, सेब का बाजार और घटिया आज़म खां होते हुए आगे बढ़ेगी। रास्ते में जगह-जगह सजावट और स्वागत की तैयारियां भी की जा रही हैं।
