आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 33वीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे। काला महल स्थित गिरधर गोपाल मंदिर में सभी प्रमुख कार्यक्रमों के लिए तैयारियां की गई हैं। यहां पं. गिरधर महाराज की याद में श्री अखंड साहब का पाठ रखा जाएगा।दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में हुई बैठक में पुण्यतिथि कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। 23 नवंबर को श्री गिरधर गोपाल मन्दिर, काला महल में सुबह 9 बजे से श्री अखंड पाठ साहब रखा जायेगा। पूरे दिन मंदिर में सत्संग कीर्तन होगा। 24 नवंबर को मंदिर में पूरे दिन सत्संग कीर्तन होंगे और शाम को आरती होगी। 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे श्री अखंड पाठ साहब का भोग होगा। उसी दिन दोपहर को सिंधी धर्मशाला काला महल में विशाल भंडारा होगा। बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के सरक्षक गागनदास रामानी ,अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, पं. बंटी महाराज, घनश्याम दास देवनानी, परमानन्द अटवानी, मेघराज दियालानी, राज कोठारी, सूर्य प्रकाश, किशोर बुधरानी, प्रदीप बनवारी, राजकुमार गुरनानी, नंदलाल अयलानी, रोहित अयलानी, अमृत मखीजा, कमल छाबरिया, पं. गोरी शंकर, नारी महाराज, जय प्रकाश केशवानी, अशोक चावला, सुशील नोटनानी, जय किशन बुधरानी, राम गुरनानी, ज्ञान आडवाणी, हरेश पंजवानी आदि मौजूद रहे।