आगरा। गोरखपुर को 29-20 से पराजित करअयोध्या की बालिकाएं प्रदेशीय जूनियर हैंडबाल चैंपियन बनीं। मैच संघर्षपूर्ण रहा एकलव्य स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अयोध्या ने वाराणसी को 21-12 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर ने बस्ती को 20-10 से पराजित किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण विधायक एत्मादपुर डा. धर्मपाल सिंह ने किया। उन्होंने विजेता उपविजेता के अलावा तीसरा स्थान पाने वाली बस्ती एवं वाराणसी की टीम को भी शील्ड प्रदान की।
इससे पूर्व आरएसओ सुनील चंद जोशी ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. हरीसिंह यादव, मास्टर्स हाकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, सुधीर नरायन, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, मनीष कुमार, दिलशाद, शकील खान, अमिताभ गौतम, हरीश कुमार आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन रीनेश मित्तल ने तथा आभार आरएसओ सुनील चंद जोशी ने जताया। मैच के निर्णायकों में संदीप राय, सचिन शुक्ला, मनोज सिंह, संजय सिंह, संजय राय, पंकज यादव, सूर्यभान, अमित पांडेय, नफीस अहमद, परमेंद्र सिंह, प्रेमप्रकाश रहे। टेक्नीकल चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय रेफरी मो. तौहिद खान थे।