आगरा/नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाली आगरा की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में टीम की अन्य खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने पूरी टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और खिलाड़ियों के जज्बे, संघर्ष और प्रदर्शन की सराहना की।
अनुभव और सफर पर हुई बातचीत
दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक खिलाड़ी से उनके अनुभव और क्रिकेट सफर के बारे में विस्तार से बात की। जब दीप्ति की बारी आई, तो उन्होंने बड़े ही भावनात्मक अंदाज में अपनी प्रेरणा का ज़िक्र किया।
दीप्ति ने बताया कि उनके हाथ पर बना हनुमानजी का टैटू उनके लिए आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “मैं हर मैच से पहले ‘जय श्रीराम’ का उच्चारण करती हूं। यह मुझे सकारात्मक ऊर्जा देता है और मैदान पर मेरा मनोबल बढ़ाता है। हनुमानजी मेरे प्रेरणास्रोत हैं, उनसे जुड़ाव मुझे हर मुश्किल में शक्ति देता है।”
पीएम मोदी ने दीप्ति के समर्पण की सराहना की
प्रधानमंत्री मोदी ने दीप्ति की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके विश्वास, समर्पण और खेल के प्रति निष्ठा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रेरक सोच ही भारत की बेटियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एग्जिक्यूटिव कमेटी सदस्य तूलिका कपूर ने कहा कि दीप्ति ने न सिर्फ अपने खेल से, बल्कि अपनी आस्था, विनम्रता और संस्कारों से भी आगरा का नाम रोशन किया है।
दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने कहा कि उनकी बहन हमेशा आस्था और मेहनत को साथ लेकर चलती रही हैं। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे आगरा के लिए गर्व का क्षण है।
भारत ने नवी मुंबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। इस पारी में शेफाली वर्मा ने 87 रन की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई।
इस पारी में दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। भारत ने फाइनल मैच 52 रन से अपने नाम किया। दीप्ति शर्मा महिला विश्व कप 2025 में सर्वाधिक 22 विकेट लेकर शीर्ष गेंदबाज रहीं। इसके अलावा, उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
साभार सहित
