कई दशक बाद आगरा की टीम प्रथम तीन में स्थान बनाने में रही सफल
आगरा। 49वीं यूपी स्टेट बालक/बालिका खो-खो प्रतियोगिता में आगरा की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बलिया में हुई प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंतिम दिन आगरा की बेटियों ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की। आगरा की बालिकाओं ने कई दशक बाद यूपी स्टेट सीनियर खो-खो में पोडियम फिनिश किया है।
जिला खो-खो संघ के सचिव शकील खान ने बताया कि आगरा ने लीग चरण के पहले मुकाबले मे मऊ को 7-5 से, दूसरे मैच में देवरिया को 9-7 से और लीग के अंतिम मैच में कानपुर को 15-1 के बड़े अंतर से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में आगरा ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए श्रावस्ती को 15-3 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में आगरा की बालिकाओं को बलिया ने 37-20 से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए सिया, सनाया, शिवानी ने शानदार खेल दिखाया। टीम कोच ऋषभ गौतम थे। टीम के तीसरा स्थान प्राप्त करने पर संघ के अध्यक्ष प्रथम दंडोतिया, ऋषि अवस्थी, मनीष दिवाकर, गजेंद्र दिवाकर, रामलाल यादव, मुकेश दिनकर, दिनेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है।