आगरा। गुरु गोरक्षनाथ के अनुयायी, नाथ संप्रदाय के महान संत श्री सिद्ध ठाकुर नाथ योगेश्वर जी के वार्षिकोत्सव एवम निशुल्क सिंधी सामूहिक विवाहसमारोह की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक श्री सोमनाथ धाम के महंत पीर योगी शंकर नाथ के सानिध्य में श्री सोमनाथ धाम पर हुई। श्री गुरु ठाकुरनाथ सेवासमिति के संयोजक समाज सेवी हेमंत भोजवानी ने बताया कि 9 जून को प्रातः 9 बजे से श्रीमद देवी पुराण पाठ साहिब आरंभ होगा। जो गुरु जी के वार्षिकोत्सव 17 जून को संपन्न होगा। श्री गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष भरत मंगलानी ने बताया कि 16 जून को निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार होंगे,एवम शाम को वार्षिक उत्सव (मेले) का शुभारंभ होगा।योगी जहाज नाथ योगी रुद्र नाथ ने बताया कि17 जून को योगी शंकरनाथ जी के सानिध्य में प्रात 8 बजे भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर सेआरंभ होगी एवम 3 जोड़ों के सामूहिक विवाह होंगे। सभी जोड़ों को विवाह में घर गृहस्थी का जरूरी सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा ।बैठक में भरत मंगलानी,जय प्रकाश धर्माणी, पंडित भूपेंद्र कन्हैया सोनी,घनश्याम ख्यानी,ललित राजू लालवानी,जगदीश तोरानी चंद्रप्रकाश नाथवानी ,राजेश धनकानी ,वासदेव चंदानी,सुंदर लछमन भावनानी, शंभू भाई हरीश नाथवानी,नरेश लखवानी,नरेश चावला नथु सोनी, प्रह्लाद सोनी गुलाब भाई दिलीप खेमानी गुलशन मंगलानी,मनोज खेमानी, मनोज नोतनानी,राहुल,सचिन जीतू
आदि मौजूद रहेअध्यक्षता भरत मंगलानी,संचालन हेमंत भोजवानी ने किया।