आगरा । आलू किसान विकास समिति ने शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत चहल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि आगरा आलू उत्पादन का एक प्रमुख जिला है। लेकिन यहां के आलू उत्पादकों को न तो समय से अच्छा बीज उपलब्ध कराया जाता है और न ही खाद । जिसके कारण उन्हें तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनकी लागत ज्यादा लग जाती है। बीज की मात्रा भी पूरी नहीं दी जाती।
ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि शीतगृह स्वामियों द्वारा भी किसानों का शोषण किया जाता है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनरायन ने मांग की है कि आगरा में आलू बीज की मात्रा बढ़ायी जाए। इस अवसर पर उनके साथ तमाम किसान मौजूद थे।