महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज बना माध्यमिक जूडो चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में आयोजित जिला माध्यमिक जूडो प्रतियोगिता में मेजबान  महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज धूलियागंज ओवर आल चैंपियन बना। जबकि एमडी जैन इंटर कालेज हरीपर्वत उपविजेता रहा।  प्रतियोगिता  का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने किया। पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, सहजिला विद्यालय निरीक्षक ने किया। उनके साथ प्रधानाचार्य जी० एल०जैन, कुमुद ग्रोवर, डा. चतुर सिंह, मुकेश शर्मा,  सुनील चौहान,  विशाल मलिक, श्रीमती पायल जैन एवं व्यायाय शिक्षक  रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, श्री गुप्ता,  सौरभ राजेश भदौरिया, सौरभ गुप्ता,  हरिपाल सिंह चाहर, केपी सिंह यादव,  रविप्रकाश, श्रीमती सरिता यादव एवं संचालन पंकज कुमार कश्यप ने किया। निर्णायक मण्डल में टीडी भास्कर,  आनन्द, कौशल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक  कैलाश ,मुकेश कुमार, श्यामवीर सिंह, श्याम लाल, सोमवीर सिंह यादव , अनिल अग्रवाल,  लक्ष्मीकान्त दुवे, सुशील तिवारी, मनमोहन,  नरेंद्र सिंह यादव, अजय पांडे, श्रीमती पूजा ने सहयोग किया। प्रधानाचार्य डा. अतुल कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विजेताओं में एमडी जैन के उत्कर्ष, अति निगम, करन, सौम्य पिप्पल । महाराजा अग्रसेन के अंकुश यादव, युवराज, फैयान, विशाल, विवेक, आर्यन, गौतम, जगमोहन, सुमित, सादाब, लकी, मोहित तथा बालमुकुंद पनवारी के अनुज विजेता बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *