आगरा से अपहृत पांच साल के मासूम को पुलिस ने मात्र पांच घंटे में किया बरामद, चाचा ने ही रची थी साजिश

Crime

आगरा। एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र से शुक्रवार शाम अपहृत हुए पांच वर्षीय जय वर्मा को आगरा पुलिस ने मात्र पांच घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। घटना के पीछे बच्चे का खास चाचा गगन था, जो मासूम के बदले ढाई लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था।

घर के बाहर खेलते समय अपहरण

गढ़ी चांदनी निवासी ज्वेलर्स सोनू वर्मा का पांच वर्षीय बेटा जय घर के बाहर खेल रहा था, तभी आरोपी गगन ने उसे उंगली पकड़कर अपने साथ ले लिया। बच्चे के न लौटने पर परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

स्थानीय लोगों और परिजनों ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी बच्चे को लेकर जाते हुए कैद हुआ। यह पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ। एत्मादुद्दौला थाना प्रभारी के नेतृत्व में इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी गई और पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं।

फोन पर मांगी गई फिरौती

बच्चे के पिता को अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें ढाई लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने तत्काल इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया। तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से फोन की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी।

पांच घंटे में गिरफ्तारी और सुरक्षित बरामदगी

लगातार निगरानी और ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने शहर की सीमाओं को सील कर पांच घंटे के भीतर अपहरणकर्ता के कब्जे से मासूम जय को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

भावुक पल: मां ने गोद में लिया बच्चा

मासूम जब अपनी मां की गोद में लौटा, तो मां फफककर रो पड़ी। पिता ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, “पुलिस ने हमारे लिए भगवान का काम किया है।”

पुलिस की जानकारी

डीसीपी सिटी ने बताया कि बच्चे को बिना किसी नुकसान के बचा लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और उसके नेटवर्क में शामिल अन्य दो-तीन लोगों की पहचान की जा रही है। इस घटना ने आगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पेशेवर दक्षता को साबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *