अकोला में हुई सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
अकोला में कुश्ती मुकाबला शुरू कराते सांसद राजकुमार चाहर। साथ में विधायक भगवान सिंह कुशवाहा।

आगरा,  4 फरवरी। अकोला के मिनी स्टेडियम में शनिवार को द्वितीय सांसद खेल प्रतियोगिता फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन  किया। बिचपुरी, बरोली अहीर, अकोला, जगनेर, सैंया और खेरागढ़ ब्लॉकों के बालक और बालिकाओं ने बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद राजकुमार चाहर और प्रदेश की महिला विकास और बाल कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने शहीद सतीश चाहर की प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया।इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि युवा जीवन में लक्ष्य जरूर बनायें। लक्ष्य सकारात्मक होना चाहिए। सांसद ने कहा कि अकोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण उनका बचपन का सपना था। क्षेत्र के खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। खिलाड़ियों के लिए जिस भी संसाधन की जरूरत हो सूची बनाकर हमें दे दें ,हम इसे पूरा करेंगे। सांसद ने घासी बाबा की जय और शहीद सतीश चाहर अमर रहें के नारे भी लगवाये । प्रदेश की मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं में नये जोश का संचार किया है। माता-पिता अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा कि माता-पिता अपने खिलाड़ी बच्चों को चक दे इण्डिया और मैरीकॉम जैसी प्रेरणादायक फिल्में दिखाये। खिलाड़ियों को खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह कुशवाह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष्य श्याम भदौरिया ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रशान्त पौनिया, गोरीशंकर सिंह, अभिनव मोर्य, ब्लाक प्रमुख अकोला राजू प्रधान, सोनू दिवाकर, गुड्डू चाहर, श्रीकांत त्यागी, उदय सिंह, राजू प्रधान, उत्तम सिंह काका, मोहन सिंह आर्य, डॉ. योगेन्द्र सिंह, प्रशान्त त्यागी, अनिल सिकरवार, अरविन्द चाहर, भूपेन्द्र चाहर, चौधरी छिद्दी सिंह, वीरपाल प्रधान, मलखान भगतजी अभिषेक चाहर, रतनसिंह भदौरिया, सतेन्द्र यादव, उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार, मोहित वर्मा आदि उपस्थित थे। अकोला के प्रधान गम्भीर सिंह ने व्यवस्था संभाली। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

सांसद खेल प्रतियोगिता के क्रम में स्टेडियम में दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन 5 फरवरी को किया जायेगा। इसके अलावा शूटिंग, मुक्केबाजी, ताईक्वाण्डों, खो-खो के फाइनल भी आयोजित किये जायेंगे। एथलेटिक्स और रस्साकसी के फाइनल 10 फरवरी को अकोला के मिनी स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से होंगे। 10 फरवरी को ही खेरागढ़ के मण्डी समिति मैदान में बालक/बालिका वर्ग में प्रातः 11:00 बजे से कबड्डी के फाइनल मुकाबले होंगे। इसी दिन राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद में वालीबाल के फाइनल होंगे। समापन और पुरस्कार वितरण की तिथि बाद में घोषित की जायेगी। सांसद ने अपने पिता स्वर्गीय दीवान सिंह चाहर की स्मृति में इस वर्ष लम्बी कूद में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 21,000/-, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 11000/-, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 7100/- रूपये देने की घोषणा की है साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यह धनराशि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी के लिए 51000/- रूपये हो जायेगी।

शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में शॉटपुट में बालक वर्ग में देवान्श ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय, अनिल ने तृतीय शॉटपुट बालिका वर्ग में देवान्शी ने प्रथम, आकृति ने द्वितीय, अनामिका ने तृतीय लम्बी कूद में बालिका वर्ग में खुशब वर्मा ने प्रथम, छाया ने द्वितीय, श्रीजी ने तृतीय बालक वर्ग में लम्बी कूद में कुशल सिंह रावत ने प्रथम, कन्हैया ने द्वितीय, अरबाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में शिवकुमार ने प्रथम, पुष्पेन्द्र रावत ने द्वितीय, लोकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में खुशबू ने प्रथम, छाया ने द्वितीय, श्रीजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में देवकुमार निशाद को प्रथम, भोजराज को द्वितीय, अजय कुमार को तृतीय, 1500 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में सीमा को प्रथम, कुमकुम को द्वितीय, सृष्टि को तृतीय स्थान मिला।

इसी तरह 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में नीरज कुमार को प्रथम, उदयप्रताप को द्वितीय, रानी को तृतीय स्थान मिला। 400 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में सीमा को प्रथम, अनामिका को द्वितीय, पलक चाहर को तृतीय स्थान मिला। कबड्डी में बालिका वर्ग में के०एस०आई० ने प्रथम, एल०के० स्पोर्ट्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के बालक वर्ग में अकोला स्टेडियम और किंग विचपुरी संयुक्त विजेता रहे। वालीबाल बालिका वर्ग में एम०वी० क्लब मुरलीबिहार ने प्रथम तथा अकोला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी बालिका वर्ग में के०एस०आई बिचपुरी ने प्रथम, ए०के० स्पोर्ट्स बरोली अहीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी बालक वर्ग में घासी बाबा की टीम प्रथमस्थान और रामनगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वालीवाल के बालक वर्ग में अकोला वालीबाल क्लब अकोला ने प्रथम, एम०वी०क्लब मुरली विहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *