पाकिस्तानः खाई में बस गिरने से 20 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

INTERNATIONAL

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इसमें 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। घटना शुक्रवार को हुई, जब एक यात्री बस के पहाड़ी रास्ते से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर करीब साढ़े पांच बजे हुई।

जो बस दुर्घटना का शिकार हुई वह रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया और सिंधु नदी के किनारे जा गिरा। अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त बस में 43 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि घायलों को चिलास अस्पताल में ले जाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि सेना के हेलीकॉप्टरों की सहायता से बचाव कार्य पूरा हो गया है और मृतकों के शवों तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। सूत्र ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

गिलगित-बाल्टिस्तान के सीएम ने दिया घायलों की उचित चिकित्सा का आदेश

गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों को हरसंभव चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना पर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *