जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मन:कामेश्वर रखने का आदेश

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
आगरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं आगरा के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को दो दिनों के दौरे पर आगरा पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले फतेहाबाद रोड पर आगरा मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया। इसी दौरान विधायक जीएस धर्मेश के सुझाव पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मन:कामेश्वर रखने का आदेश भी दे दिया।डिप्टी सीएम ने मेट्रो परियोजना की प्रगति के बारे में पूछा तो मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने उन्हें बताया कि तीन एलिवेटेड स्टेशन का 80 प्रतिशत सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है। सितम्बर 2022 तक तीनों स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे। वर्ष 2023 में इनका उद्घाटन हो सकता है। एक जुलाई 2024 तक आगरा में मेट्रो का ट्रायल करने का लक्ष्य रखा है।डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी निरीक्षण के समय मौजूद रहे। बता दें कि डिप्टी सीएम गुरुवार और आज शुक्रवार तक दो दिन शहर में रहेंगे। विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जब मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने भूमिगत रेलवे स्टेशन जामा मस्जिद का नाम बदलकर मन:कामेश्वर मंदिर मेट्रो रेलवे स्टेशन करने का सुझाव दिया। विधायक की बात सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मन:कामेश्वर मंदिर करने का आदेश दिया। मेट्रो अधिकारियों ने भी तत्काल उसका अनुपालन शुरू कर दिया।
इससे पूर्व खेरिया हवाई अड्डे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों विधायक पक्षालिका सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, छोटेलाल वर्मा, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *